न्याय पंचायत चंदवक की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय चंदवक के प्रांगण में संपन्न हुई


न्याय पंचायत चंदवक की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय चंदवक के प्रांगण में संपन्न हुई
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत जिसमें मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के बाद माल्यार्पण करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष माननीय अशोक कुमार रघुवंशी जी द्वारा की गई!
प्राथमिक स्तर पर बालिका मैं 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कुमारी आस्था ने तथा बालक विक्की ने चंदवक में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 100 मीटर में कुमारी आस्था निवासी चंदवक तथा अंकित यादव निवासी ग्राम हटवा में कुमारी खुशी ग्राम बागेरवा, तथा बालक में विक्की चंदवक के आए तथा जूनियर 100 मीटर में बालक लकी ग्राम बागेरवा ,बालक कनऊ ग्राम परसूपुर, प्राथमिक स्तर कबड्डी क्रीडा मे प्राथमिक विद्यालय रामदेवपुर जूनियर वर्ग बालिका के बच्चे प्राप्त किया बालक परशुपुर तथा बालिका वर्ग में बगेरवा के बच्चे सफल हुए। निर्णायक मंडल में विनय कुमार यादव तथा पंकज यादव जी तथा अरविंद सिंह तथा रणंजय सिंह, कमला यादव, उमाकांत निषाद जी तथा अरुण कुमार यादव जी रहे! संजय यादव जी श्री धनंजय सरोज जी नवीन विश्वकर्मा जी अनिल कुमार सिंह जी प्रवीण कुमार सिंह जी तथा पूर्ण शांति के साथ अन्य सभी अध्यापक अध्यापिकाओं के समूह की उपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी माननीय रमाकांत सिंह जी डोभी के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया! संपूर्ण कार्यक्रम संकुल प्रभारी विजय प्रकाश श्रीवास्तव जी के देखरेख में पूरी सफलता के साथ संपन्न हुआ!
रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल, जौनपुर
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
