•   Sunday, 06 Apr, 2025
The darshan of Pathleshwarnath Mahadev located near Gorakhpur Paniyawa fulfills the wishes

गोरखपुर पनियहवा के पास स्थित पथलेश्वरनाथ महादेव के दर्शन से मनोकामना पूर्ण होता है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना है इस महीने में भोलेनाथ के भक्त भारी संख्या में पूरे देश में जगह-जगह उनके दर्शन हेतु जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पनियहवा के पास स्थित पथलेश्वरनाथ महादेव के बारे में यह जगह कभी पूरा पानी और जंगलों से भरा हुआ करता था बताया जाता है कि 40  से 50 साल पहले यहां खेत में एक शिवलिंग का दर्शन हुआ जिसे गांव वालों ने वहां स्थापित किया और मान्यता है कि यहां अगर सच्चे मन से आप बाबा का दर्शन कर कुछ भी मांगे तो आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)