काशीराज परिवार का विवाद एक बार फिर आया सामने मामा अनंत नारायण सिंह व भांजा वल्लभ नारायण सिंह की गाड़ी हुई आमने सामने निकालने को लेकर हुआ विवाद तो पहुंची पुलिस


काशीराज परिवार का विवाद एक बार फिर आया सामने मामा अनंत नारायण सिंह व भांजा वल्लभ नारायण सिंह की गाड़ी हुई आमने-सामने निकालने को लेकर हुआ विवाद तो पहुंची पुलिस
रामनगरःकाशीराज परिवार में भाई व बहन का विवाद हल होता नहीं दिख रहा है।बुधवार को एक बार फिर उनके बीच का आपसी विवाद सामने आ गया।दुर्ग के अंदर मामा अनंत नारायण सिंह-भांजा वल्लभ नारायण सिंह की गाड़ी आमने सामने हुई तो पहले निकालने को लेकर विवाद तूल पकड़ लिया।मामला इतना गरमाया की मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी।एसीपी कोतवाली अमित कुमार पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय मयफोर्स मौके पर पहुंचे।पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया।काशीराज परिवार की कृष्ण प्रिया ने अनंत नारायण सिंह के सुरक्षा अधिकारी राजेश शर्मा पर आरोप लगाया कि राजेश शर्मा ने जानबूझकर मेरे बेटे की गाड़ी रोककर ऐसा किया है।गाड़ी नही रोकी गई होती तो गाड़ियां आमने-सामने नहीं होती।दुर्ग के कुछ कर्मचारी अक्सर जब घर में कोई कार्यक्रम होता है तो बेवजह विवाद खड़ा करते हैं।उन्होंने बताया कि बेटे की शादी के बाद घर में कुछ मरम्मत का काम कराया जा रहा है।इस दौरान लकड़ी के कुछ काम होने है।उसको लेकर यह परेशान कर रहे हैं।बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही काशीराज परिवार के अनंत नारायण सिंह के कर्मचारियों ने उनकी बहनों पर चोरी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।इसके अलावा पूर्व में भी शादी कार्ड पर राजपरिवार का प्रतीक चिंह का उपयोग करने पर भी अनंत नारायण सिंह की ओर से मुकदमा कराया गया था।
रिपोर्ट- सुनील सिंह.. रामनगर वाराणसी
वाराणसी मंडुआडीह पुलिस समय से नही पहुचती

वाराणसी थाना चौक के तेजतर्रार ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी वैभव शुक्ला ने सूचना मिलते ही आनलाइन जुआ खेलाने वाले की 2 नफर शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार व दो अदद एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड 1250 रूपया बरामद

बुजुर्गो के उपचार का सहारा बनी आयुष्मान योजना सीएमओसीएमओ ने ओपीडी में देखकर 5 आयुष्मान कार्ड धारकों को कराया भर्ती सीएचसी चौकाघाट में भर्ती कर किया जा रहा है इलाज
