•   Saturday, 05 Apr, 2025
The district administration vacated the illegal encroachment on Jaunpur land by running a bulldozer

जौनपुर भूमि पर अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर जिला प्रशासन ने कराया खाली

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर भूमि पर अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर जिला प्रशासन ने कराया खाली
 
""""""""""""""""""""""""""'"
*जौनपुर*/ सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम करांजकला एवं बरैयाकाजी में खेल के मैदान के लिये एवं पानी के टंकी कार्य हेतु चिन्हित भूमि पर अवैध रुप से किए गए अतिक्रमण को आज खाली कराया गया | 4 हेक्टर इस भूमि की मूल्य 3 करोड़ से ऊपर है जिसपर लंबे समय से अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था | संबंधित के विरुद्ध एंटी भू माफिया की करवाई भी की गई है | इस करवाई में तहसील सदर एवं थाना सरायख्वाजा की संयुक्त टीम मौजूद रही | इन भूमि का उपयोग खेल का मैदान एवं जल आपूर्ति हेतु किया जाएगा

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)