जौनपुर भूमि पर अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर जिला प्रशासन ने कराया खाली


Varanasi ki aawaz
जौनपुर भूमि पर अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर जिला प्रशासन ने कराया खाली
""""""""""""""""""""""""""'"
*जौनपुर*/ सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम करांजकला एवं बरैयाकाजी में खेल के मैदान के लिये एवं पानी के टंकी कार्य हेतु चिन्हित भूमि पर अवैध रुप से किए गए अतिक्रमण को आज खाली कराया गया | 4 हेक्टर इस भूमि की मूल्य 3 करोड़ से ऊपर है जिसपर लंबे समय से अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था | संबंधित के विरुद्ध एंटी भू माफिया की करवाई भी की गई है | इस करवाई में तहसील सदर एवं थाना सरायख्वाजा की संयुक्त टीम मौजूद रही | इन भूमि का उपयोग खेल का मैदान एवं जल आपूर्ति हेतु किया जाएगा

वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
