The doors and shops of Gorakhpur temple remained closed till noon devotees coming from outside shoul
गोरखपुर मंदिर का कपाट व दुकान दोपहर तक रहा बंद बाहर से आए श्रद्धालू रहें परेशान


Varanasi ki aawaz
गोरखपुर मंदिर का कपाट व दुकान दोपहर तक रहा बंद बाहर से आए श्रद्धालू रहें परेशान
गोरखपुर :- खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल बुढ़िया माता मंदिर परिसर में नाविक को पीटने के मामले में रात में ही एसएसपी द्वारा थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया था ! मंदिर संचालकों का कहना था की जब तक दोषी थानेदार पर मुकदमा दर्ज नहीं होता है तब तक मंदिर का कपाट व दुकान बंद रहेगा ! गुरुवार की सुबह से ही मंदिर का कपाट व दुकान बंद होने के कारण दूर से आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुईं ! जनप्रतिनिधियों ने इस प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया ! प्रशासन से जब आश्वासन मिला की दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी तब प्रमुख प्रतिनिधि ने मंदिर संचालकों से वार्ता कर मंदिर का कपाट व दुकान खोलवाया !
