•   Tuesday, 22 Apr, 2025
The final match of 65th All India Railway Men s Cricket Championship competition held at Varanasi He

वाराणसी मुख्यालय गोरखपुर में आयोजित 65 वें आल इण्डिया रेलवे पुरुष का क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का फाइनल मैच पूर्वोतर रेलवे एवं मेट्रो रेलवे कोलकाता के बीच  21 मई 2022 को  खेला गया जिसे पूर्वोतर रेलवे की टीम ने मेट्रो रेलवे कोलकाता को हराकर चैम्पियन क

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी मुख्यालय गोरखपुर में आयोजित 65 वें आल इण्डिया रेलवे पुरुष का क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का फाइनल मैच पूर्वोतर रेलवे एवं मेट्रो रेलवे कोलकाता के बीच  21 मई 2022 को  खेला गया जिसे पूर्वोतर रेलवे की टीम ने मेट्रो रेलवे कोलकाता को हराकर चैम्पियन का ख़िताब अपने नाम किया

 पूर्वोत्तर रेलवे की टीम में  वाराणसी मंडल की ओर से निशांत राय ,अंकित यादव,शुभम चौबे तथा रामप्रवेश यादव ने हिस्सा लिया  । वाराणसी मंडल के निशांत राय, अंकित यादव, शुभम चौबे वाणिज्य विभाग में तथा राम प्रवेश यादव परिचालन विभाग में  कार्यरत  है । इन खिलाडियों उक्त  प्रतियोगिता में पहली बार गोल्ड मैडल  जीतकर वाराणसी मंडल  का मान बढ़ाया है ।
 इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने निशांत राय, अंकित यादव, शुभम चौबे तथा राम प्रवेश यादव को  बधाई दी और उन्हें आईपीएल, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर वाराणसी मंडल का और मान बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर  वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री समीर पॉल एवं मंडलीय अधिकारियों ने भी बधाई दी है।

*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वारणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)