झुनझुनवाला के पशु आहार कार्यालय में लगी आग लाखों के हुआ नुकसान होने की सम्भावना आग लगना शक के दायरे में


वाराणसी:-प्रतिष्ठित व्यवसायी झुनझुनवाला के आशापुर स्थित पशु आहार कार्यालय में बुधवार सुबह संदिग्ध परस्थितियों में आग लग गयी। आग की सूचना तुरंत ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सारनाथ थाने की पुलिस ने आग का विकराल रूप देखकर फ़ौरन फायर सर्विस को फोन किया। मौके पर पहुंचे दमकल और फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पर तब तक आग लाखों रुपये के सामान को जलाकर राख कर चुकी थी। फिलहाल फायर ऑफिसर्स आग लगने के कारणों का पता लगाने में लग गए हैं।
कार्यालय के स्टाफ अजय तिवारी ने बताया कि गार्ड द्वारा सुबह साढ़े सात बजे मालिक पारुतोष को बताया गया कि पशुआहार के कार्यालय में आग लग गयी है।
आग लगते ही सभी कर्मचारी किसी तरह कार्यालय के बाहर निकले और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे आशापुर चौकी प्रभारी ने फायर सर्विस को फोन किया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की जद में आकर कंपनी के सभी दस्तावेज, करीब 10 कंप्यूटर सेट सहित दर्जनों की संख्या में लगी ऐसी जलकर राख हो गई।
बता दें कि पारुतोष झुनझुनवाला व आशुतोष झुनझुनवाला इस फार्म के मालिक हैं और बकाया न जमा करने की वजह से वर्षों पूर्व ही इस जगह का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था। कार्यालय में बिजली की सप्लाई बड़े जनरेटर से की जाती है।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
