•   Saturday, 05 Apr, 2025
The fire in the warehouse of the registry office due to Gorakhpur short circuit was immediately brou

गोरखपुर शॉर्ट सर्किट से रजिस्ट्री ऑफिस के गोदाम में लगी आग तत्काल आग पर पाया काबू

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर शॉर्ट सर्किट से रजिस्ट्री ऑफिस के गोदाम में लगी आग तत्काल आग पर पाया काबू

गोरखपुर:-बुधवार शाम को 6:10 पर कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में आग लगने की सूचना पर रजिस्ट्री ऑफिस के अधिकारियों का हाथ पांव फूल गया गनीमत रहा कि  आग  शॉर्ट सर्किट के वजह से पंखे में लग गई थी जिसे समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया अगर आग रजिस्ट्री ऑफिस बंद होने  के बाद पंखे में लगती तो बड़ी घटना घटित होने से कोई रोक भी नहीं सकता था क्योंकि आग  बंद होने के बाद जब आग विकराल रूप धारण कर लेती तभी लोगों को जानकारी हो पाती और तब जाकर फायर ब्रिगेड पहुंचता उसके पहले रजिस्ट्री ऑफिस में वर्षों से रखें रिकार्ड जलकर खाक हो जाते ! आग लगने के तत्काल बाद ही कर्मचारियों ने आग को देख लिया और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दिया फायर स्टेशन अफसर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे उससे पहले ही रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

रिपोर्ट- विनय मिश्रा.. संवाददाता. गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)