The fourth pillar of the country is not safe in Kanpur there is no fear of the Kanpur Commissionerat
कानपुर में देश का चौथा स्तंभ नही है सुरक्षित, कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का दबंगो में नही है खौफ


Varanasi ki aawaz
कानपुर में देश का चौथा स्तंभ नही है सुरक्षित
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का दबंगो में नही है खौफ
गंगाबैराज में बने मैगी प्वाइंटों पर मैगी प्वाइंट की आड़ में नव युवकों को बनाया जाता नशे का लती
बीते दो दिन गंगा बैराज पर खबर से बौखलाए दबंगो ने पत्रकार पर रॉड से किया था जानलेवा हमला
पत्रकार को आयी थी गम्भीर चोटें, सिर पर लगे थे टाकेँ
मुकदमा दर्ज कर नवाबगंज पुलिस ने की खानापूर्ति
48 घंटे बीत जाने के बाद भी कमिश्नरेट नवाबगंज हाईटेक पुलिस आरोपियों की पहुच से दूर
सत्त्ता पक्ष के विधायक के दबाव के आगे नवाबगंज पुलिस नतमस्तक - सूत्र
कानपुर कमिश्नरेट नवाबगंज थाना क्षेत्र गंगा बैराज का मामला
रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी..कानपुर
फरुखाबाद कोतवाली कायमगंज पुलिस ने लड़कियों को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले दीपक व पवन गिरफ्तार

कानपुर नगर जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा आज कलेक्ट्रेट प्रांगण में महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया

कानपुर बर्रा सोशल मीडिया में वायरल होमगार्ड के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को बर्रा पुलिस ने लिया गंभीरता से
