•   Tuesday, 22 Apr, 2025
The injured person who escaped with a bike after hitting Chandauli is being treated

चन्दौली टक्कर मारकर बाइक सहित हुआ फरार घायल ब्यक्ति का हो रहा इलाज

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली टक्कर मारकर बाइक सहित हुआ फरार घायल ब्यक्ति का हो रहा इलाज

 चंन्दौली जनपद के चकियाथाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद लतीफ शाह मार्ग पर अज्ञात वाहन द्वारा एक व्यक्ति  को टक्कर मार कर बाइक सवार फरार हो गया ।
बताया जाता है कि सैदूपुर क्षेत्र के पालपुर गांव के रमेश रामपाल  लतीफ शाह के पास सागर बिल्डिंग मैटेरियल दूकान पर रह कर ट्रैक्टर चलाते हैं तथा वे दिन के कार्य को समाप्त कर अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में किसी अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर लग जाने से सर मे चोट लग गई  वही स्थानीय लोगों के द्वारा 108 नंबर के वाहन को फोन कर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया मे उपचार हेतु ले जाया गया।
धायल ब्यक्ति कि उम्र लगभग 45वर्ष के आसपास बताया गया है। वही इसकी जानकारी परिजनों को दे दिया गया है।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)