चन्दौली टक्कर मारकर बाइक सहित हुआ फरार घायल ब्यक्ति का हो रहा इलाज


Varanasi ki aawaz
चन्दौली टक्कर मारकर बाइक सहित हुआ फरार घायल ब्यक्ति का हो रहा इलाज
चंन्दौली जनपद के चकियाथाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद लतीफ शाह मार्ग पर अज्ञात वाहन द्वारा एक व्यक्ति को टक्कर मार कर बाइक सवार फरार हो गया ।
बताया जाता है कि सैदूपुर क्षेत्र के पालपुर गांव के रमेश रामपाल लतीफ शाह के पास सागर बिल्डिंग मैटेरियल दूकान पर रह कर ट्रैक्टर चलाते हैं तथा वे दिन के कार्य को समाप्त कर अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में किसी अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर लग जाने से सर मे चोट लग गई वही स्थानीय लोगों के द्वारा 108 नंबर के वाहन को फोन कर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया मे उपचार हेतु ले जाया गया।
धायल ब्यक्ति कि उम्र लगभग 45वर्ष के आसपास बताया गया है। वही इसकी जानकारी परिजनों को दे दिया गया है।

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
