•   Monday, 21 Apr, 2025
The joint magistrate freed the encroachments on the way to Chandauli village

चन्दौली गांव के रास्ते पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कराया मुक्त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली गांव के रास्ते पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कराया मुक्त

 बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा गांव में स्थित आराजी संख्या   219 क्षे. 111 हे. जिसमे पूर्व में धारा229 बी तहत रास्ता जिस पर लगभग 10 वर्ष से भोला यादव एवं परिवार गण द्वारा मुख्य मार्ग पर मढई, पेड़, बालू, गिट्टी इत्यादि रखकर पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया था।

इस पूरे प्रकरण की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया द्वारा करते हुए सभी पक्षों को सुनवाई का पर्याप्त अवसर देते हुए, CrPC (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 133 के तहत आदेश पारित कर आज मौके पर कार्यवाही करते हुए गांव के मुख्य मार्ग को पूरी तरह खुलवाया एवं तत्काल निर्माण कार्य शुरू करवाया  ताकि सालों से बंद इस मुख्य मार्ग के बाधित हो जाने से जिन परिवारों को आने जाने में असुविधा हो रही थी उनको तत्काल इसका लाभ मिल सके एवं बरसों पुराना यह विवाद स्थाई रूप से समाप्त हो सके।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)