चन्दौली अजगर कि तरह निगलने वाले भूमाफियाओं से भूमि को उगलवा रहे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट


चन्दौली अजगर कि तरह निगलने वाले भूमाफियाओं से भूमि को उगलवा रहे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
चंन्दौली जिले के चकिया प्रशासन का बुलडोजर नगर में एक बार फिर सोमवार को गरजा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा दिलकुशा ( वन विश्राम गृह) के पीछे अवैध चहारदीवारी व गेट को ध्वस्त कराकर सार्वजनिक रास्ते को चालू कराया गया। इससे आवागमन को लेकर आमजन ने राहत की सांस ली। शिकायत मिलने के बाद छह जून को ही अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था, लेकिन अजगर कि तरह भूमि को निगल कर सोये अतिक्रमणकारी ने आदेश को दरकिनार कर कब्जा जमाए रखा।
नगर निवासी कृष्णानंद चौहान ने उपजिलाधिकारी न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि मिताली देवी ने सार्वजनिक रास्ते को बंद कर चहारदीवारी व गेट लगा दिया है। लोगों ने इसका विरोध किया था, लेकिन जबरन गेट लगा लिया गया। इससे ग्रामणें को आवागमन में दिक्कत होती थी। कृष्णानंद ने चहारदीवारी व गेट को ध्वस्त कराकर तत्काल सार्वजनिक रास्ता को चालू कराने की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने मिताली देवी को नोटिस जारी कर पक्ष रखने का निर्देश दिया। पक्ष प्रस्तुत नहीं होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कोतवाली पुलिस व अधिशासी अधिकारी से इसकी जांच कराई। साथ ही राजस्व विभाग को अभिलेख खंगालने का निर्देश दिया। पुलिस, अधिशासी अधिकारी व राजस्व विभाग ने जांच रिपोर्ट में पूर्व में सार्वजनिक रास्ता होने की पुष्टि की। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छह जून को बाकायदा आदेश देकर अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन अतिक्रमणकारी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। शिकायतकर्ता ने आदेश की अवहेलना किए जाने की गुहार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से लगाई। सोमवार की सुबह जेसीबी, पुलिस फोर्स व राजस्व कर्मियों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए। भूमि की नापी कराई। इसके बाद सार्वजनिक रास्ते के निर्माण को बुलडोजर लगवाकर ध्वस्त करा दिया।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
