•   Sunday, 06 Apr, 2025
The meeting of Jaunpur District Development Coordination and Monitoring Committee Disha was held in

जौनपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें : श्याम सिंह यादव

जौनपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक में सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा  अध्यक्ष एवं उपस्थित सदस्यगण का स्वागत किया। अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कायवाही प्रारम्भ हुई।
          बैठक में सरकार की विभिन्न याजनाओ के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें तथा बैठक में दिये गये निर्देश को शत प्रतिशत शासन की मंशा के अनुरुप पूर्ण करें।
             बैठक में सांसद द्वारा गत बैठक 28 अगस्त 2021 की परिपालन आख्या एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी), प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए मकान-शहरी), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमएवाई-जी), स्वच्छ भारत मिशन शहरी (एसबीएम), स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम-जी), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्ल्यूपी), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेसवाई), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई), परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) एवं ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), मिड-डे-मिल स्कीम, समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस), सुगम्य भारत अभियान (दिव्यांग विभाग), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आईडब्ल्यूएमपी योजना/ कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमजीवाई), डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (एनआईएलआरएमपी), दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयू-जीजेवाई), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेवाई), रेलवे/बैंकिग, डाक जीवन बीमा सेवांए, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, इलेक्ट्रानिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (म्.छ।ड) आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
           बैठक में  सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जायें, जो धरातल पर दिखायी दे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
           उन्होंने निर्देशित किया कि  प्रधानमंत्री जी के मंशानुरूप जिले में माडल तालाब बनाए जाये। उन्होंने पं0 दीनदयाल ग्रामीण कौशल विकास मिशन के तहत सिलाई, कढ़ाई के साथ ही कुछ नये कौशल विकास अन्य क्षेत्रों में जैसे-कुकिंग, ड्राइविंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाय, जिससे लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। बैठक के दौरान मा0 सांसद द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्तापूर्ण, ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में पार्क का निर्माण कराना सुनिश्चित करें तथा अगली बैठक में प्रगति के बारे में अवगत करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि मनरेगा योजनान्तर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें।
           उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित छात्रवृत्ति के बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया को आसान बनायें, ताकि उचित पात्रों को लाभ मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास (ग्रामीण/शहरी) की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को आवास योजना से लाभांवित किया जाय।
            उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को नियमित रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करायें, ताकि जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ पात्र, जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाने के निर्देश दिये।
  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि सभी अधिकारीगण सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी याजनाओं शासन की मंशा के अनुरुप अतिंम व्यक्ति तक पहुचानें का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सभी के लिए हर्ष का विषय है कि जनपद में नवनिर्वाचित विधायकों में दो विधायक चिकित्सक भी है जिनका लाभ जनपदवासियों को अवश्य मिलेगा साथ ही बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लाभार्थीपरक योजनाओं की सूची सम्बन्धित मा0 नवनिर्वाचित विधायकगण/जनप्रतिनिधियों को प्रेषित कर दी जाये।          
            इस अवसर पर  विधायकगण बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, शाहगंज रमेश सिंह, जफराबाद जगदीश नारायण राय, मछलीशहर श्रीमती रागिनी, मड़ियाहॅू आर.के. पटेल, केराकत तुफानी सरोज, मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल, विधायक एवं  सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, परियोजना निदेशक अरविन्द सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर डी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, डीसी एनआरएलएम अशोक कुमार यादव सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की व्यवस्था सुरेश अस्थाना एवं राहुल श्रीवास्तव द्वारा की गयी।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)