वाराणसी बड़ागांव थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न क्षेत्राधिकारी बड़ागांव ने लोगों को आपसी तालमेल और सौहार्द बनाये रखनी की अपील की


वाराणसी बड़ागांव थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न क्षेत्राधिकारी बड़ागांव ने लोगों को आपसी तालमेल और सौहार्द बनाये रखनी की अपील की
सोसल मीडिया पर भ्रामक खबरों से रहे दूर,थानाध्यक्ष बड़ागांव
ग्रामीण पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना बड़ागांव पर मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने बैठक के दौरान विभिन्न धर्मों के लोगों तथा व्यापारी व क्षेत्रीय लोगो से कहा कि सोशल मीडिया की भ्रामक खबरों से दूर रहते हुए आपसी सौहार्द बनाये रखें। मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम पिण्डरा राजीव राय ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और मैसेज भेजे जाने की शिकायत आए दिन मिल रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया की इन सूचनाओं पर जरा भी ध्यान ना दें। यदि आपको इस तरह के पोस्ट या मैसेज मिलते हैं तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दीजिए ।ऐसे अवांछनीय तत्वों से प्रशासन पुरी सख्ती के साथ निपटेगा।उन्होंने कहा कि जनपद में सभी त्यौहार सकुशल और शांति ढंग से संपन्न हुए हैं और सभी लोग आपसी सौहार्द को बनाए रखें। वहीं क्षेत्राधिकारी बड़ागांव जगदीश कालीरमन ने कहा कि हम सभी को मिलजुल कर साथ रहना है।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
