•   Sunday, 06 Apr, 2025
The members of the Family Counseling Center located at Gorakhpur Family Counseling Mahila Thana Gora

गोरखपुर परिवार परामर्श महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके दो परिवारो में पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर परिवार परामर्श महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके दो परिवारो में पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया

प्रार्थीनी 1.ममता 2.वीरेंद्र व बिंद्रावती के प्रार्थना पत्र दिनांक क्रमशः 25.07.2022 एवं दिनांक 22.07.2022 पर आज दिनांक 03.08.2022 को काउंसलिंग की गई। 

काउंसलिंग के दौरान दोनों परिवारो के दोनों पक्षो को आमने-सामने बैठाकर सामाजिक और वैवाहिक जीवन के पहलुओं का ज्ञान कराया गया। दोनों ही पक्ष काउंसलिंग के बाद अपना वैवाहिक जीवन आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ सहमत हुए इसका परिणाम सुखद निकला। दोनों पक्षों में सहमति हो जाने पर राजी खुशी से आगे समाज व परिवार में रहने के लिए विदाई संपन्न की गई। 

इस काउंसलिंग में मामले को सुलझाने में *काउंसलर देवेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती प्रभा, मु0आ0 करिश्मा गुप्ता, मु0आ0 कौशल्या चौहान, मु0आ0 अनीता पांडे ,आरक्षी रंजू मिश्रा व आरक्षी अनीता यादव* ने अथक प्रयास किया । 

परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद जीवन की कामना करता है।

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)