•   Monday, 21 Apr, 2025
The minister s district hospital surprise inspection in Ballia district CMS told the BJP district pr

बलिया जिले में मंत्री का जिलाचिकित्सालय औचक निरीक्षण सीएमएस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष को बताया चुगली करने वाला बड़ा गन्दा आदमी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया जिले में मंत्री का जिलाचिकित्सालय औचक निरीक्षण सीएमएस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष को बताया चुगली करने वाला बड़ा गन्दा आदमी

एंकर -खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया जिलाचिकित्सालय में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा ,विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने औचक निरीक्षण किया जहां निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने के बाद भी सब कुछ सही पाया गया।पिछली सरकारों ने शो पीस ही दिए।और हम कार्यपीस बनाकर देंगे। जब सवाल किया कि छः साल बीत गए देखने मे तो साहब बिल बिलाकर भागने लगे। साहब को पांच साल सोचने में बीत गए।लेकिन व्यवस्था जस की तस हैं।
ज़रा सीएमएस साहब की सुनिए क्या कह रहे हैं ताली बजा के--- बीजेपी के जिलाध्यक्ष साहू जी ने मंत्री से जिलाचिकित्सालय के बारे में जानकारी दे रहे थे कि जिलाचिकित्सालय की व्यवस्था कैसी हैं तो सीएमएस साहब कह रहे है कि कुल फेल हो गया ,जितना कंप्लेन कर रहा था उनके कान में कुल फेल हो गया ।मै एम्स में रह हूँ सब जनता हूँ इतना कहकर साहब हसने लगे और मंत्री से चुगली कर रहे बीजेपी जिलाध्यक्ष पर साहब हसने लगे और अपनी सर्ट की कालर को ठीक करने और कहने लगे कि ये तो बड़ा गंदा आदमी था यार। बड़ा चुगली कर रहा था।
बाइट- योगेंद्र उपाध्याय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)