करैलाबाग से काशी विश्वनाथ कांवड़ पदयात्रा का जुलूस 4 अगस्त को निकलेगा
करैलाबाग से काशी विश्वनाथ कांवड़ पदयात्रा का जुलूस 4 अगस्त को निकलेगा
प्रयागराज। हिंदू पंचांग के अनुसार 22 जुलाई से शुरू हुए सावन माह के दूसरे सोमवार के बाद करैलाबाग बालू मंडी क्षेत्र से हजारों की संख्या में काशी विश्वनाथ कांवड़ पदयात्रा निकलती है। इस पदयात्रा में नव युवक कावड़िया संघ कमेटी द्वारा बनाई गई भगवान शिव की झांकी के साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुए कावड़ियों का जुलूस जनपद के कई थाना क्षेत्रों की सीमाओं से होता हुआ संगम नगरी के दारागंज क्षेत्र स्थित दशाश्वमेध शिव मंदिर में गंगाजल चढ़ाएगा। इसके बाद यह जल लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर जाएगा। रविवार, 4 अगस्त को सुबह 9 बजे करैलाबाग क्षेत्र से कावड़ियों का जत्था निकलेगा।
करैलाबाग निवासी कुंवर जी निषाद ने इस जानकारी की पुष्टि की। दूसरी ओर, बारिश के संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, करैलाबाग क्षेत्र से निकलने वाले जुलूस के मार्ग पर बिजली के खम्बो के निचले हिस्से को 8 फीट तक प्लास्टिक से लपेटकर सुरक्षा सुनिश्चित की है। करैलाबाग विद्युत उपखंड के एसडीओ विजय सिंह कटारिया और अवर अभियंता साबिर अली की देखरेख में विद्युत कर्मचारियों ने यह कार्य किया है।