•   Monday, 07 Apr, 2025
The recovery list of Pieri Chowki related to Chowk police station of Varanasi Varanasi Commissionera

वाराणसी के चौक थाने से सम्बंधित पियरी चौकी की वसूली लिस्ट हुई वायरल जांच में जुटी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

*वाराणसी के चौक थाने से सम्बंधित पियरी चौकी की वसूली लिस्ट हुई वायरल, जांच में जुटी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस*


वाराणसी। चौक थाने से सम्बंधित पियरी चौकी की एक अवैध वसूली की लिस्ट वायरल हो रही है। इस लिस्ट को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के द्वारा ट्वीट कर कार्यवाही की मांग किया गया है। लिस्ट में कई लोगो के नाम है जो व्यवसाई और कुछ अपराधी लोग बताये जा रहे है। लिस्ट के अनुसार लगभग एक लाख की इस पुलिस चौकी पर अवैध वसूली होती है।
प्रकरण में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा ट्वीट के बाद डीसीपी काशी को जांच सौंपी गई है और उनके द्वारा जांच शुरू हो गई है। वर्तमान में इस पुलिस चौकी पर प्रीतम तिवारी नियुक्त है जो इसके पूर्व चेतगंज, कबीर चौरा और दुर्गाकुंड जैसी चौकी के प्रभारी रह चुके है।
लिस्ट में उस क्षेत्र के कई बिल्डरों का नाम शामिल है। लिस्ट को अगर ध्यान से देखे तो लिस्ट में उस बिल्डर का नाम भी शामिल है जो अभी जेल से छूट कर आया है। यहां सोचनीय विषय यह है कि उक्त बिल्डर के जेल से छूटने पर उसका भव्य स्वागत का वीडियो भी वायरल हुआ था और उसका दरोगा प्रीतम तिवारी से घनिष्ठ सम्बन्ध भी बताया जाता है। ऐसे में दरोगा पर संदेह करने का कारण भी बन रहा है। वैसे सूत्रों से मिल रही सूचनाओं के अनुसार प्रीतम तिवारी कमिश्नर सतीश गणेश के रिश्तेदार होने की भी बात लोगो को बताते है। जिससे किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने को लेकर वह आश्वस्त है। मिली जानकारी के अनुसार लिस्ट में जिनके नाम वसूली हेतु है उनसे संपर्क स्थापित किया जा रहा है कि वह इस अवैध वासुली की पुष्टि न कर दे। इसी अवैध वसूली लिस्ट में शामिल एक युवक ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि हम व्यवसाय करना है तो पुलिस से दुश्मनी कैसे ले सकते है। वैसे बेनिया बाग बगीचे के पीछे की अवैध रूप से लगने वाली सड़क पर दुकान इस लिस्ट की पुष्टि करती है।

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)