•   Saturday, 05 Apr, 2025
The roadside vendors started crying out due to the actions of the town police post incharge they sai

कस्बा चौकी प्रभारी के कारस्तानी से त्राहिमाम त्राहिमाम कर उठे पटरी व्यवसायी कहा पहले पटरी पर लगवाई दुकान अब थमा रहे हैं नोटिस सुविधा देने वालों को छोड़ा प्रधानमंत्री लोन लेकर दुकान लगाने वाले का हुआ चालान सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों दुकान नोटिस सिर्फ बीस को

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कस्बा चौकी प्रभारी कारस्तानी से त्राहिमाम त्राहिमाम कर उठे पटरी व्यवसायी कहा पहले पटरी पर लगवाई दुकान अब थमा रहे हैं नोटिस सुविधा देने वालों को छोड़ा प्रधानमंत्री लोन लेकर दुकान लगाने वाले का हुआ चालान सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों दुकान नोटिस सिर्फ बीस को 

रामनगरःरामनगर पुलिस से हमें बचाइए।पहले सड़क से पटरी पर लगाने का आदेश दिया अब अवैध अतिक्रमण बताकर नोटिस थमाया जा रहा है।जबकि प्रधानमंत्री लोन लेकर दुकान चला रहे हैं।हुजूर आप ही बता दिजिए हम लोग कहां रोजी रोटी की गाड़ी लगाएं।जी हां यह गुहार रामनगर के सड़क किनारे बने पटरी पर ठेला लगा रहे गरीब दुकानदारों की गुहार है।कई तो ऐसे है जो व्यवसाय के लिए दस हजार रुपये प्रधानमंत्री लोन लेकर दुकान लगाते हैं।राजेश, गणेश, मुकेश, चन्नर ने बताया कि पुलिस की तानाशाही से अगर दुकान हटा लेंगे तो लोन भरना भी मुश्किल हो जायेगा।नगरवासियों का कहना है कि पुलिस की महिमा भगवान भी नहीं जान सकते हैं।वहीं चौकी प्रभारी कस्बा राकेश कुमार का कहना है कि दोबारा सड़क पर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी गई है।सैकड़ों दुकानदारों के बीच मात्र बीस को नोटिस के जवाब पर बोले की नोटिस खत्म हो गया जो हास्यास्पद प्रतीक हो रहा है।बताते चलें कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश पर बीते माह रामनगर पुलिस ने सड़क के किनारे ठेला लगाये दुकानदारों को पटरी पर लगवाने के साथ ही सड़क खाली करा दिया था।उसी वक्त से कुछ लोग ठेला तो कुछ लोग पटरी पर दुकान लगि रहे हैं।शुक्रवार को अचानक चौकी प्रभारी राकेश कुमार हमराही गंगा प्रसाद के साथ सड़क की पटरी पर लगाये दुकानदारों का चालान करना शुरू कर दिया।हास्यास्पद यह रहा कि उन दुकानों का चालान नहीं किया गया जो पुलिस को सुविधा शुल्क देते हैं बल्कि उन गरीब का चालान किया गया जो प्रधानमंत्री लोन लेकर दुकान लगाते हैं और पुलिस को चढ़ावा नहीं चढ़ाते हैं।गरीब ठेला व पटरी व्यवसायियों ने पुलिस आयुक्त से पुलिस की इस तानाशाही से मुक्ति की गुहार लगाएं है।

रिपोर्ट- सजंय यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)