•   Sunday, 06 Apr, 2025
The unruly son of the powerful MLA and state minister Ravindra Jaiswal of Varanasi City North clashe

वाराणसी शहर उत्तरी के दबंग विधायक व राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल का मनबढ़ बेटा पुलिस से भिड़ं बैठा पुलिस द्वारा समझाने बुझाने दौरान भीड़ बेकाबू हो गई कई लोग दब गए पुलिस को स्थिति सम्भालने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नाटी ईमली के विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप में मची भगदड़, कई लोग दबे, पुलिस लाठीचार्ज


वाराणसी के नाटी इमली में भारत मिलाप में आज भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि मेले में श्री राम के पुष्प विमान के साथ पहुंचे यादव बांधों को पुलिस ने रोक दिया इसके बाद दोनों में नोक झोक होने लगी देखते ही देखते खींचातानी भी शुरू हो गई।


इस दौरान मौके पर पहुंचे राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल के बेटे की भी पुलिस से भिड़ंत हो गई। इस दौरान भीड़ पर काबू हो गई कई लोग दब गए कई लोगों ने जूता चप्पल फेंक कर मारे इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा इससे हालात और बेकाबू हो गई।

बताया जा रहा है की नाटी इमली भरत मिलाप मैदान में 5 मिनट की लीला देखने के लिए लगभग 5 लाख 5 लाख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जिसके कारण यहां पांव भर रखने की जगह नहीं बची है। इसी दौरान अचानक से भगदड़ मच गया। लोग एक के बाद एक दूसरे पर गिरते रहे इस दौरान कुछ लोगों को चोट भी आई।


भगदड़ को देखते हुए भीड़ इतनी बेकाबू हो गई की पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया। इस घटना में भाजपा के एक मंत्री के लड़के से भी पुलिस की हाथापाई हुई जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)