•   Monday, 21 Apr, 2025
The wanted accused in the charges of fraud and forgery have been arrested by the Varanasi police sta

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी के अभियोग में वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार गया है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी के अभियोग में वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार गया है।

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्रेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेत् दिये
गये निर्देशों के अन्पालन में पलिस उपाय्क्त, कारशी जोन, कमिश्रे वाराणसी के नि्देशन में व अपर
पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्रेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक
थाना लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12.06.2022 को आनि० मनोज कुमार सिंह मय हमराह फै० 44
के हेका0 संजय यादव व का0 सत्यदेव गोंड द्वारा मुखबिरी की सूचना के आधार पर नरिया तिराहे वे
पास से मु०आसं0 0094/2022 धारा 420/4617468471/120वी भादवि में वांछित अभियुक्तगण ।
राधेश्याम प्त्र स्व० जगन्नाथ निवासी हिनौती माफी पोस्ट गोठौरा थाना अदलहाट जनपद मिर्जापर व
2.सोविन्द भाई पटेल उर्फ रामशरण सिंह पत्र श्री रामकोमल सिंह निवासी हिनौती माफी पोस्ट गोठौरा
थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर म्र 36 वर्ष को समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त
गिरफ्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त
का नाम-पता: -
1. राधेश्याम पत्र स्व) जगन्नाथ निवासी हिनौती माफी पोस्ट गोठौरा थाना अदलहाट जनपद
मिर्जापुर।
सोविन्द भाई पटेल उर्फ रामशरण सिंह पुत्र श्री रामकोमल सिंह निवासी हिनौती माफी पोस्ट
गोठौरा थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र 36 वर्ष।
अपराध विवरण- मु०आसं० 0094/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि थाना-लंका,
जोन-काशी, कमिश्रेट-वाराणसी ।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- दिनांक- 1206,2022, समय 12.10 बजे, स्थान- नरिया तिराहे
लंका वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
|1. आनि० श्री मनोज कुमार कुमार सिंह, थाना लंका, कमिश्रेरेट वाराणसी
2. हे।का0 हे।का0 संजय यादव, थाना लंका, कमिश्रेट वाराणसी
3. का0 सत्यदेव गोंड, थाना लंका, कमिश्रेरेट वाराणसी।
सोशल मीड़िया सेल पुलिस
उपायुक्त, जोन काशी
कमिश्रेरेट- वाराणसी

रिपोर्ट-पवन सिंह लंका वाराणसी
Comment As:

Comment (0)