अग्नि चक्र का विरोध कर रहे युवकों ने वाराणसी कैंट के समीप इंग्लिशिया लाइन से होते हुए विद्यापीठ की ओर जाने वाली सड़क पर बाल काटते हुए दिखाई दिए सभी दुकाने बंद हो गई युवाओं ने ईटा पत्थर चलाना शुरु कर दिया रोडवेज में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के साथ जबरदस्त


वाराणसी:-जहाँ आज सुबह-सुबह एक ओर प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुम्मे के दिन शहर के अमन और चैन को बनाए रखने के लिए डीएम वाराणसी द्वारा पारित आदेश को मनवाने हेतु पूर्ण रुप से अपील कर चुकी हैं मुस्तैदी के साथ वही दूसरी ओर सड़क पर आर्मी की भर्ती के लिए आए हुए युवक आज वाराणसी कैंट के समीप इंग्लिशिया लाइन से होते हुए विद्यापीठ की ओर जाने वाली सड़क पर बाल काटते हुए दिखाई दिए सभी दुकाने बंद हो गई युवाओं ने ईटा,पत्थर चलाना शुरु कर दिया। रोडवेज में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के साथ जबरदस्त तोड़-फोड़ की गई है उपद्रवियों द्वारा बढ़ते बवाल को देखते हुए बावलियों को रोकने के लिए पीएससी बल, व स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। साथ ही छावनी में भी बैरीकेटिंग करके रोक थाम की जा रही है। कि बात ज्यादा आगे ना बढ़े और जहां तक हो सके समस्या को समझा जाए और उसका समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
