•   Wednesday, 23 Apr, 2025
There was a dispute between the bride and the bridegroom in the procession that came in Ijri village

जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव में आई बारात में घराती और बाराती के बीच विवाद हो गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

घराती-बराती में जमकर चले लाठी-डंडे में सात लोग हुए घायल
 

जौनपुर:-जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव में आई बारात में घराती और बाराती के बीच विवाद हो गया

मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें करीब सात लोग  घायल हो गए। सूचना के बाद तत्काल  पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी लाया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जलालपुर क्षेत्र के छतारी गांव से बारात इजरी गांव के हरिजन बस्ती में आई हुई थी। जयमाल के समय स्टेज पर कुछ बातों को लेकर घराती और बाराती के बीच में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। मारपीट में बराती पक्ष से नीरज कुमार, सूरज कुमार, सचिन, भास्कर, करन, इंद्रेश अमन घायल हो गए सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  रेहटी में कराया गया।

बारात में आए लोगों का आरोप है कि लड़की पक्ष के कुछ शरारती लोगों ने स्टेज पर चढ़कर बेवजह  हंगामा  करने लगे हम लोगों ने मना किया तो वह लोग मारपीट करने लगे।

रिपोर्ट-मो.आकिब. जौनपुर
Comment As:

Comment (0)