There was a stir near the Lucknow Charbagh metro station the woman constable was attacked with a sti
लखनऊ चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास मचा हड़कंप महिला सिपाही पर डण्डे से हुआ वार और फिर
Wednesday, 25 May, 2022


Varanasi ki aawaz
लखनऊ: चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास मचा हड़कंप, महिला सिपाही पर डण्डे से हुआ वार और फिर…
लखनऊ के चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास ड्यूटी कर रही महिला सिपाही पूनम पर हमला किया गया।
सिर पर डण्डे के वार से सिपाही गम्भीर घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम ने दो लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी सैन्यकर्मी बताए जा रहे हैं।
इंस्पेक्टर नाका मनोज मिश्र के अनुसार पूनम चौकी के पास मौजूद थी। तभी सेना की वर्दी पहने दो लोग चौराहे के पास घूमते दिखाई पड़े थे। उनकी गतिविधि पर पूनम को शक हुआ था।
वह पूछताछ के लिए युवकों के पास गई थी। तभी युवकों ने पूनम के पास से डंडा छीन कर हमला किया था, जिससे सिपाही के सिर में चोट लगी है।
मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस कर्मी पर सैन्यकर्मियों को हमला करते देख अफरा तफरी मच गई थी।
इस बीच पीआरवी कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह लोग सैन्यकर्मी है। उनसे पूछताछ कर यूनिट को सूचना दी गई है। दोनों के खिलाफ शांतिभंग करने की धारा में कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Friday, 31 Jan, 2025
लखनऊ यूपी के डीजीपी प्रशांत किशोर ने कुंभ मेले में जारी किए सभी VIP पास को रद्द किया

Tuesday, 28 Jan, 2025
अमीनाबाद के ऐतिहासिक चौराहे पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण कार्यक्रम आयोजित

Sunday, 03 Jul, 2022
लखनऊ सपा प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर समाजवादी पार्टी के सभी संगठन भंग

Sunday, 26 Jan, 2025
लखनऊ डीसीपी पश्चिम ज़ोन विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

Thursday, 16 Jan, 2025