There was heavy firing in Varanasi s Jansa police station area people narrowly escaped police is inv
वाराणसी थाना जंसा क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग बाल-बाल बचे लोग पुलिस कर रही इस बात की जांच


Varanasi ki aawaz
वाराणसी थाना जंसा क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग बाल-बाल बचे लोग पुलिस कर रही इस बात की जांच
वाराणसी:- जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर बुधवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के दौरान कार्यालय के अंदर बैठे लोग बाल-बाल बच गए।
बताया जाता है कि हाथी बाजार में जीवदानी इंफ्राटेक नाम से पूर्व प्रधान शिवकुमारी देवी के बड़े पुत्र मनोज सिंह का कार्यालय है। बुधवार देर शाम एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर फायरिंग की।
उस वक्त अंदर मनोज सिंह, दिनेश पांडेय डीजल गुरु और लव दुबे बैठे थे, जिन्हें निशाना बनाने की कोशिश की गई। अचानक हुए हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी लोग सुरक्षित कार्यालय के एक कोने में छिप गए।
घटना की सूचना मिलते ही जंसा पुलिस सक्रिय हुई। डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार, एडीसीपी गोमती आकाश पटेल, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की।
एसीपी राजातालाब ने बताया कि मनोज सिंह का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है, लेकिन पुलिस घटना को संभावित जमीनी विवाद से जोड़कर जांच कर रही है।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
