•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Thirteen lakh three lakh looters escaped in film style by shooting in broad daylight in Chandauli

चंदौली में दिनदहाड़े गोली मारकर तेरह लाख तीस हजार रुपये की लूट फिल्मी अंदाज में फरार हुए बदमाश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सैयदराजा में दिनदहाड़े गोली मारकर स्टेट बैंक के पास से लाखों की लूट, असलहा लहराते फिल्मी अंदाज में फरार हुए बदमाश

चंदौली में दिनदहाड़े गोली मारकर 13.30 लाख की लूट, फिल्मी अंदाज में फरार हुए बदमाश

यूपी के चंदौली जिले में होसलाबुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को दिया अंजाम। विरोध करने पर गोली भी चलाई और वारदात को अंजाम देने के बाद फिल्मी अंदाज में फरार हो गए।
घटना के बाद से हड़कंप मच गया। मौके पर जिले के शीर्ष पुलिस आधिकारी पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

सैयदराजा निवासी भूप सिंह के पेट्रोल पंप सहित कई कारोबार हैं। उनके कर्मचारी इस्लाम और बीके श्रीवास्तव कार से 13 लाख 30 हजार रुपये लेकर सोमवार दोपहर दो बजे के करीब बाजार स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंचे।

कार से उतरकर दोनो बैग लेकर जैसे ही बैंक की ओर बढ़े तो अचानक से बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग पर झपटा मारा।

बैग नहीं छोड़ने पर बदमाशों ने गोली चलाई जो इस्लाम के पैर को छूकर निकल गई। दहशत के कारण उन्होंने बैग छोड़ दिया। बदमाश असलहा लहराते बैग लेकर नेशनल हाईवे की तरफ भाग गए।

दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी जांच पड़ताल में जुटे हैं।

घटना स्थल से सैयदराजा थाना महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)