•   Wednesday, 09 Apr, 2025
Three accused arrested with motorcycle and other items used in Gorakhpur theft mobile incident

गोरखपुर चोरी की मोबाइल घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अन्य सामान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर चोरी की मोबाइल घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अन्य सामान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर :- पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा आज 21 अगस्त को  मुअसं 318/2022 अंतर्गत धारा 379/411 भादवि  थाना झंगहा जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित 03 नफर अनिरूद्ध चौधरी उर्फ अंकुर पुत्र हरिलाल चौधरी निवासी गहिरा माघी डाड़ी भुजवा टोला थाना झंगहा गोरखपुर , इरफान अंसारी पुत्र अहतर अंसारी निवासी खजुआपार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, शिवम गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी ट्रान्स यमुना फेज न्यु इन्दिरा नगर कालोनी थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया ! पुलिस के अनुसार 18 अगस्त की रात्री को लक्ष्मीपुर थाना झगहा स्थित एचपी. पेट्रोल पम्प के कमरे में अभियुक्तगण द्वारा मोबाइल आदि की चोरी की गयी थी । जिसके संबंध में वादी की तहरीर पर थाना झगहा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो एन्ड्रायड मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया है !

रिपोर्ट- विनय मिश्रा.. संवाददाता. गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)