•   Saturday, 05 Apr, 2025
Three boys riding a bike hit the girls cycle near Gorakhpur Rail Museum

गोरखपुर रेल म्यूजियम के समीप बाइक सवार तीन लड़कों ने लड़की की साइकिल को मारी टक्कर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर रेल म्यूजियम के समीप बाइक सवार तीन लड़कों ने लड़की की साइकिल को मारी टक्कर

आज दोपहर में 1:00 बजे रेल म्यूजियम के समीप एक बाइक पर सवार तीन लड़कों ने सामने से आ रही लड़की की साइकिल को टक्कर मार भागने लगे यातायात पुलिस ने तुरंत उन्हें दौड़ा कर पकड़ा और फिर लड़की से पूछताछ किया लड़की को चोट नहीं आई थी और लड़कों को बाइक सहित पुलिस चौकी लेकर गए 
 गाड़ी का चालान करके उनको समझा कर घर भेज दिया गया बताया जा रहा है कि रोहित कुमार, अमित कुमार गौड़ और प्रज्ज्वल मोहरीपुर बरगदवा के थे और रॉन्ग साइड से चल रहे थे।

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)