•   Sunday, 06 Apr, 2025
Training program on Rajayoga and body liberation at Sitapur Bar Association

सीतापुर बार एसोसिएशन में राजयोग एवं तन मुक्ति पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सीतापुर बार एसोसिएशन में राजयोग एवं तन मुक्ति पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 


सीतापुर बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के लिए एक दिवसीय राजयोग एवं तन मुक्ति प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ऐश्वर्या विश्वविद्यालय आर्य नगर सीतापुर के तत्वावधान एवं बार एसोसिएशन के संयोजन में आयोजित उत्तर कार्यक्रम को ब्रह्मा कुमारीज क्षेत्रीय मुख्यालय सारनाथ वाराणसी की मोटिवेशनल एवं राज्यों का ट्रेनर बी के तापोषी दीदी ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान नकारात्मकता और समस्याओं से भरे युग में स्वयं को शांत, स्थिर एवं संतुलित रखते हुए जिम्मेवारियों का निर्वहन करना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती है।

ऐसे समय में राजयोग मेडिटेशन को अपनी आंतरिक ऊर्जा बढ़ाने स्वयं को परम शक्ति परमात्मा से कनेक्ट कर रिचार्ज होने का सशक्त माध्यम बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने दिनचर्या में इसे शामिल करने की जरूरत है। 

 
कार्यक्रम को संस्था के क्षेत्रीय मीडिया एवं जन सम्पर्क प्रभारी बी के विपिन भाई ने भी संबोधित किया।
सीतापुर  प्रभारी बी के योगेश्वरी दीदी के संयोजन में आयोजित उक्त कार्यक्रम बार एसोसिएशन सीतापुर के द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सीतापुर बार एसोसिएशन के महासचिव दिनेश कुमार त्रिपाठी ने तो आभार अध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी ने किया।

कार्यक्रम में बी के गंगाधर भाई, बी के अशोक भाई, बी के राजेंद्र भाई आदि के साथ करीब 100 की संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही ।

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)