•   Wednesday, 09 Apr, 2025
Two accused arrested for grabbing money from Gorakhpur fraud

गोरखपुर धोखाधड़ी से पैसा हड़पने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर धोखाधड़ी से पैसा हड़पने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में आपरेशन ईगल के तहत दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । दोनो व्यक्तियो द्वारा विदेश भेजने के नाम पर विश्वास मे लेकर धोखाधड़ी करते हुए  पीड़ित शिवम पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय का  पासपोर्ट व 80000 हजार रूपया , दीपक नायक पुत्र दिनेश नायक का पासपोर्ट व 80000 हजार रूपया , चन्द्रप्रकाश मौर्या पुत्र श्री लालचन्द्र मौर्या का पासपोर्ट व 80000 हजार रूपया , दिलीप यादव पुत्र कृपाल यादव का पासपोर्ट व 80000 हजार रूपया लेकर अपने पास रख लेना व विदेश न भेजने पर  वादीगण द्वारा पासपोर्ट व पैसा वापस मांगने पर गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी दिया गया जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । मुकदमे से संबंधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु खोराबार पुलिस व उनकी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में मुखबिर की सूचना पर रामेश्वर विश्वकर्मा  पुत्र श्री पूजन विश्वकर्मा , राजू पुत्र भिखारी लाल को आज गिरफ्तार कर लिया गया !  दोनो से गहनता से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि हम लोग  एक साथी जसवन्त चन्द्र पुत्र हारिवंश चन्द्र के साथ मिलकर देवरिया बाईपास तारामण्डल रोड वेलकम मैरिज हाल के सामने एक कार्यालय खोल रखा है । जहां से हम लोग विदेश आने जाने वाले लोगों को बीजा उपलब्ध कराकर विदेश भेजने का काम करते हैं । कुछ लोगों से हमने पैसा ले रखा है उन्हीं का पासपोर्ट व कागजात भी है तथा पैसा भी उसी काम का है । हम लोगों को यह पता चला कि कुछ लोगों ने हम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है तो हम लोग कार्यालय में रखे समस्त दस्तावेज मुहर पैसा लेकर भागने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया । पुलिस ने इनके पास से विभिन्न कागजात बरामद किया है !

रिपोर्ट- विनय मिश्रा.. संवाददाता. गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)