•   Sunday, 06 Apr, 2025
Two dozen houses were burnt to ashes due to a fierce fire in Shukla Purva of Atrauli village of Raip

चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव के शुक्ला पुरवा में लगी भीषण आग लगने से दो दर्जन मकान जल कर खाख 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

भीषण आग में दर्जनों मकान जलकर हुए ख़ाक 

चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव के शुक्ला पुरवा में लगी भीषण आग लगने से दो दर्जन मकान जल कर खाख 

घटना की सूचना पर आला अधिकारियों के साथ घटना स्थल का जायजा लेने जिलाधिकारी सभ्रांत कुमार शुक्ल मौके पर पहुँचे।  इस दौरान अग्निकांड से प्रभावित ग्रामीणों को तात्कालिक राहत कार्य खान पान सामग्री वितरण कराए जाने के निर्देश दिए।  तो बता दें की मजरा शुक्ला पुरवा में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। तेज हवा के साथ आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने कई मकानों को चपेट में ले लिया। सूचना पाकर अग्निशमन की चार गाडियां मौके पर पहुंची। खपरैल वाले मकानों का छप्पर तोड़कर फायर लाइन काटा गया। आग अभी मकानों में जल रही है। अब तक करीब दो दर्जन मकान जल गए है। अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
ओमप्रकाश शुक्ला के पुरवा में लगी आग ने तेज हवा के साथ पूरे मजरे को चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई नजदीक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा था। आग की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से भी ग्रामीण मदद को पहुंच गए। आग से राममुलामी के परिवार के कई घर जल गए है। घरों के भीतर रखी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है। सूचना पाकर डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी अतुल शर्मा, एसडीएम मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, सीओ मऊ व थाना प्रभारी रैपुरा मौके पर टीम के साथ पहुंच गए। एसडीएम ने प्रभावित परिवारों को प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में रुकने का इंतजाम कराया है। इस आग से लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि आग पर काबू पाया जा रहा है। टीमें लगी हुई है। सैकड़ों ग्रामीण भी आग बुझाने में जुटे है। आग बुझने के बाद नुकसान का आंकलन कराया जाएगा।

चित्रकूट  विजय त्रिवेदी

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)