चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव के शुक्ला पुरवा में लगी भीषण आग लगने से दो दर्जन मकान जल कर खाख


भीषण आग में दर्जनों मकान जलकर हुए ख़ाक
चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव के शुक्ला पुरवा में लगी भीषण आग लगने से दो दर्जन मकान जल कर खाख
घटना की सूचना पर आला अधिकारियों के साथ घटना स्थल का जायजा लेने जिलाधिकारी सभ्रांत कुमार शुक्ल मौके पर पहुँचे। इस दौरान अग्निकांड से प्रभावित ग्रामीणों को तात्कालिक राहत कार्य खान पान सामग्री वितरण कराए जाने के निर्देश दिए। तो बता दें की मजरा शुक्ला पुरवा में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। तेज हवा के साथ आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने कई मकानों को चपेट में ले लिया। सूचना पाकर अग्निशमन की चार गाडियां मौके पर पहुंची। खपरैल वाले मकानों का छप्पर तोड़कर फायर लाइन काटा गया। आग अभी मकानों में जल रही है। अब तक करीब दो दर्जन मकान जल गए है। अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
ओमप्रकाश शुक्ला के पुरवा में लगी आग ने तेज हवा के साथ पूरे मजरे को चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई नजदीक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा था। आग की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से भी ग्रामीण मदद को पहुंच गए। आग से राममुलामी के परिवार के कई घर जल गए है। घरों के भीतर रखी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है। सूचना पाकर डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी अतुल शर्मा, एसडीएम मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, सीओ मऊ व थाना प्रभारी रैपुरा मौके पर टीम के साथ पहुंच गए। एसडीएम ने प्रभावित परिवारों को प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में रुकने का इंतजाम कराया है। इस आग से लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि आग पर काबू पाया जा रहा है। टीमें लगी हुई है। सैकड़ों ग्रामीण भी आग बुझाने में जुटे है। आग बुझने के बाद नुकसान का आंकलन कराया जाएगा।
चित्रकूट विजय त्रिवेदी
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
