•   Sunday, 06 Apr, 2025
Wanted accused arrested in Gorakhpur police station Cantt district Bhadvi Two minor children from Gorakhpur Vihar police station area were rescued in an unclaimed condition w

गोरखपुर विहार थाना क्षेत्र रामगढ ताल से दो नाबालिग बच्चों को भिक्षा मांगते हुए लावारिस अवस्था में रेस्क्यू किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना ए.एच.टी. जनपद गोरखपुर

             

          बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति रोकने के अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश के क्रम मे तथा पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन  व क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना ए.एच.टी. व हमराह टीम द्वारा नौका  विहार थाना क्षेत्र रामगढ ताल से दो नाबालिग बच्चों को  भिक्षा मांगते हुए लावारिस अवस्था में रेस्क्यू किया गया, उक्त बच्चों के परिजनों का पता लगाकर उसके परिजन को सूचित करते हुए  नियमानुसार चाइल्ड लाइन गोरखपुर में आवश्यक कार्यवाही हेतु दाखिल किया गया और CWC के माध्यम से परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। 

 

*रेस्क्यू करने वाले पुलिस टीम का विवरण-* 

 1. प्रभारी निरीक्षक जय नारायण शुक्ल थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर 

 2.उप निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर 

 3 का0 मो0 आफताब थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर

 4. का0 भीम कुमार यादव थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)