•   Wednesday, 09 Apr, 2025
Under Gorakhpur Operation Muskaan the missing child was recovered by the police within 24 hours

गोरखपुर ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया बरामद 

गोरखपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह के नेतृत्व में 20 अगस्त को थाना पिपराइच से गुमशुदा बालक शहजाद (10) पुत्र जियाउर निवासी समस्तपुर मुडिला थाना पिपराइच जो कल स्कूल से आते समय अपने घर से गेट से कही गुम हो गया था । जिसके संबंध में  पिपराइच थाना पर आज 21 अगस्त को समय रात्रि 12.29 बजे मुअसं.455/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया । मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से जानकारी कर काफी खोजबीन व तलाश के बाद गुमशुदा बच्चे को पिपराइच पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया , जिस पर परिजनों द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।

रिपोर्ट- विनय मिश्रा.. संवाददाता. गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)