गोरखपुर ऑपरेशन मुस्कान के तहत 04 दिन पहले परिजनो से बिछड़े 11 वर्षीय बालक को ट्रैफिक के पुलिसकर्मियों द्वारा परिजन का पता लगाकर सकुशल सुपुर्द किया गया


गोरखपुर ऑपरेशन मुस्कान के तहत 04 दिन पहले परिजनो से बिछड़े 11 वर्षीय बालक को ट्रैफिक के पुलिसकर्मियों द्वारा परिजन का पता लगाकर सकुशल सुपुर्द किया गया
दिनांक 30.07.2022 को रात्रि 19:30 बजे एक 11 वर्षीय बालक विश्वविद्यालय चौराहे पर ट्रैफिक में नियुक्त आरक्षी राज किशोर प्रसाद के पास आया और बोला किस सर मै 4 दिन पहले गोरखपुर नौकायान घूमने अपने मामा के लड़के अनिल कहार के साथ आया था हम दोनों नौकायान पर बिछड़ गए मैं 4 दिन से भूखा प्यासा घूम रहा हूं मेरे पास ₹1 तक नहीं है कि मैं कुछ खा सकूं यातायात आरक्षी द्वारा इस सूचना को आई0टी0एम0एसनगर निगम में कार्यरत यातायात पुलिसकर्मियों को इमरजेंसी कॉल बॉक्स बटन ईसीबी के माध्यम से संपर्क कर सारी घटना का विवरण दिया गया तथा संबंधित की समस्या को देखते हुए ईसीबी के माध्यम से कई बार अनाउंसमेंट किया गया एवं यातायात कर्मियों द्वारा भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराया गया। जिसके पश्चात जब उसका भाई नहीं मिला तो उसके संबंध में *पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर* को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा पीड़ित बच्चे को आश्वासन दिया गया कि आप को सकुशल घर पहुंचा दिया जाएगा आवश्यक जानकारी संकलित करने हेतु TI मनोज कुमार राय एवं ITMS में तैनात Hc नौशाद एवं आरक्षी रितिक शुक्ला का मार्गदर्शन किया गया, दिए निर्देशों के क्रम में SP ट्रैफ़िक के नेतृत्व में पीड़ित के स्थान विवरण को पता करके संबंधित थाने के पीआरबी 2565 से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़ित के पिता को सूचना दिया गया कि आपका पुत्र जो खोया था वह मिल गया है इस बात को सुनकर रोने लगे तथा निवेदन करने लगे कि साहब उसे अपने पास रखिए कहीं जाने मत दीजिए मैं आ रहा हूं रात्रि 11:45 बजे से पीड़ित के गांव वाले और उसके पिता लेने आए । यातायात निरीक्षक श्री मनोज राय द्वारा अपने संरक्षण में रखते हुए संबंधित परिजनों को सुपुर्द किया गया । इस प्रकार गोरखपुर यातायात पुलिस द्वारा मानवीय मूल्यों का निर्वहन करते हुए बिछड़ों को मिलाने लाने में अहम भूमिका अदा करते हुए उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया, उक्त सराहनीय कार्य की संपूर्ण जनमानस द्वारा यातायात पुलिस की महती प्रशंसा की जा रही है ।
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर