वाराणसी आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी की अध्यक्षता में थाना बड़ागांव क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा
वाराणसी आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी की अध्यक्षता में थाना बड़ागांव क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा
भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे *"आजादी का अमृत महोत्सव"* के उपलक्ष्य में *"हर घर तिरंगा"* अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 12.08.2022 को लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने व राष्ट्र के हर घर में राष्ट्रध्वज फहराने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वाराणसी ग्रामीण के थाना बड़ागांव क्षेत्र के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी , क्षेत्राधिकारी बड़ागांव तथा पुलिस अधिकारियों/महिला पुलिस व जवानों द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सार्वजनिक मार्गों, बाजार आदि से होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दौरान बज रहे देशभक्ति गीतों से सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रप्रेम में ओत-प्रोत हो गया।
रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी