•   Saturday, 05 Apr, 2025
Under the chairmanship of Senior Superintendent of Police Gorakhpur a meeting of the Peace Committee

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एनेक्सी भवन में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एनेक्सी भवन में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया

*आज दिनांक 28.07.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की अध्यक्षता मे आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एनेक्सी भवन में पीस कमेटी की मीटिंग की गई जिसमें विभिन्न धर्मो के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्ति,  सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ* सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण शामिल हुए। मीटिंग मे प्रतिभाग करने वाले धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियो से सुझाव भी मांगे गये उनके द्वारा अत्यन्त महत्वपूर्ण सुझाव भी मिले है जिसपर कार्यवाही की जाएगी। जनपद में आगामी त्यौहारो के दौरान उपद्रव करने वाले आसामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी । समस्त संवेदनशील स्थानो पर भारी संख्या मे पुलिस बल, एलआईयू, ट्रैफिक पुलिस व पीएसी के जवानो की तैनाती की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)