•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Under the joint aegis of Regional Yuvak Mangal Dal and Hariyali Foundation Yoga practice ​tree plant

क्षेत्रीय युवक मंगल दल व हरियाली फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान धनपालपुर पंचायत भवन पर योगाभ्यास वृक्षारोपण व वृक्षवितरण का आयोजन किया गया है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

क्षेत्रीय युवक मंगल दल व हरियाली फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान धनपालपुर पंचायत भवन पर योगाभ्यास वृक्षारोपण व वृक्षवितरण का आयोजन किया गया है। 

 

जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि *डां महेन्द्र सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री अजय सिंह एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवधेश नारायण सिंह* रहे कार्यक्रम में हरियाली फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप कुमार ने युवाओं को कहा कि आप लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाऐ और आराजी लाइन में एक मिसाल हो तथा विभिन्न युवक मंगल दल के युवाओं द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ हरियाली फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदकिशोर राजभर द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक कुमार जयप्रकाश तारकेश्वर गोविंद कुमार जितेंद्र कुमार संदीप कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे सभी का आभार धनपालपुर युवक मंगल दल अध्यक्ष महेश प्रसाद, *हरियाली फ़ाउंडेशन* अध्यक्ष संदीप कुमार, कोषा अध्यक्ष आशुतोष मौर्या सचिव चंद्र शेखर मौर्या, शुभम, रमश्रेय, केशव, वीजेंद्र मिश्रा सोनू सिंह, अजय मौर्या संदीप सिंह व *आशा फ़ाउंडेशन* के अध्यक्ष अभिषेक सिंह द्वारा किया गया धन्यवाद युवक मंगल दल ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह वर्मा द्वारा किया गया

रिपोर्ट-अनुराग पाण्डेय. मंडुआडीह
Comment As:

Comment (0)