•   Monday, 21 Apr, 2025
Upendra Kamar Rai the accused wanted by the police team at Varanasi police station Lalpar Pandey arr

वाराणसी थाना लालपर पाण्डेयपर पुलिस टीम द्वारा वाछित आभियुक्त उपेन्द्र कमार राय गिरफ्तार 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लालपर पाण्डेयपर पुलिस टीम द्वारा वाछित आभियुक्त उपेन्द्र कमार राय गिरफ्तार 

पुलिस आयुक्त वाराणसी के वाछ्ति/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के नि्देशन मे एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के पर्यवेक्षण मे थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं०-66/2022 धारा 419,420,467468,471 भा0द०वि० से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त उपेन्द्र कुमार राय पुत्र स्व० खुशिहाल राय निवासी-म0न0 सा० 5/137 क-10 संजय नगर कालोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी को पहड़िया से आज दिनांक-17.06.2022 को समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया।

उक्त के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक-05.03.2022 को वादी मुकदमा श्री चन्द्रशेखर राय पुत्र स्व0 खुशीहाल राय निवासी- सा 6/112 सी-15 जे.डी. नगर कालोनी फेस 1 अकथा पहड़िया थाना लालपुर पाण्डियपुर कमिश्रेट वाराणसी ने अभियुक्तगण द्वारा अपनी माता स्व0 मालती राय का मृत्यु प्रमाण पत्र कूटरचित दस्तावेज के आधार पर माता की मृत्यु होने के बाद भी पेंशन प्राप्त किये जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे मु०अ0सं०-66/2022 धारा 419,420,467,468,471 भा०द०वि० पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0निo प्रकाश सिंह चौहान चौकी प्रभारी पहड़िया थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
उपेन्द्र कुमार राय पुत्र स्व० खुशिहाल राय निवासी- म०न सा० 5/137 क-10 संजय नगर कालोनी थाना लालपुर
पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी, उम्र 42 वर्ष।

विवरण पछताछ- पूछताछ करने पर अभियुक्त उपन्द्र कुमार राय ने बताया कि मेरे तथा मेरे छोटे भाई सुधीर कुमार राय के द्वारा माता जी की पेन्शन के लिए अपने पितृक गाँव नम्सर नेवाजूराय विकास खण्ड रेवतीपुर,गाजीपुर से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर लाया गया । 

जब बडे भाई चन्द्रशेखर राय दखर्खास्त देने लगे तो उसके समायोजन की प्रकिया में मैंने वरिष्ठ कोषाधिकारी वाराणसी को मुत्यू प्रमाण पत्र व प्रार्थना पत्र देकर निकाले गये पैसों का समायोजन कराया।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवर्ण-
1.प्रoनि० सतीश कुमार यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी
2.उ0निo प्रकाश सिंह चौहान चौकी पहड़िया थाना लालपुर पाण्डयपुर कमिश्रेट वाराणसी।
3. हे०का० पंकज सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी ।
4. हे०का० अखिलेश कुमार उपाध्याय थाना लालपुर पाण्डेयपर कमिश्रेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्रेट वाराणसी
थाना-लालपुर,पाण्डयपुर
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)