वाराणसी छोटी सी आशा की सदस्य इंडिया झलक पेरेंट्स कंपनी झलक क्रिएशन ने अपनी तरफ से ट्राय टू फाइट फाउंडेशन बच्चों कों उनके जरूरत के सामानो का वितरण किया
छोटी सी आशा की सदस्य इंडिया झलक पेरेंट्स कंपनी झलक क्रिएशन ने अपनी तरफ से try to fight foundation बच्चों कों उनके जरूरत के सामान ब्लैक बोर्ड,मैट,बुक,कॉपी,रबड़, पेंसिल, बिस्कुट व खाने के इत्यादि जरुरत के सामानो का वितरण किया बता दे की संस्था आगे भी बच्चों के जरुरत का सम्मान वितरण करेंगी
इस कार्य कों पूर्ण करने मे झलक, डॉक्टर सुनील जायसवाल जी, विनोद जी, try to fight के अध्यक्ष वैभव, छोटी सी आशा की अध्यक्ष मुस्कान शाहू, प्रिया सिंह राजपूत, पिंकी श्रीवास्तव, यशिका अग्रवाल,आशीष सोनी, राहुल इत्यादि लोग सम्मिलित रहे साथ ही
संस्था का न्यूज़ मीडिया अपने संस्थान में प्रसारित करनें वाले डॉक्टर सुनील जायसवाल भैया का जन्मदिवस बच्चों के बीच केक काट कर मनाया गया
try to fight बनारस की ऐसा संस्था है जिसे प्रधानमंत्री जी अपना 68वा जन्मदिवस मनाने इन्ही बच्चों के बीच चलकर आए थे
ये संस्था बनारस मे पिछले 10 सालों से अपनी सेवा दे रही है इस संस्था कों कोई और नहीं बल्कि विद्यापीठ के छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इन बच्चों कों भी फ्री शिक्षा दे रही है
इस संस्था के 6 ब्रांच है व इस संस्था कों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी वित्त मंत्री जी इत्यादि बड़े मंत्रियों व जिलाधिकारी के देखरेख में है
आज जहां वैभव से बात हुई तब पता चला की उनको यहाँ स्थाई जगह नहीं मिल पा रही क्यूंकि उनकीस मज़बूरी है वों भारत माता मंदिर की जगह छोड़के कोई अन्य जगह नहीं जा सकता क्यूंकि बच्चों कों आने जाने मे दिक्कत होंगी फिलहाल अभी वों इस बच्चों कों उसी जगह पे शिक्षा दे रहे है
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी