Varanasi Divisional Commissioner Deepak Agrawal and District Magistrate Kaushal Raj Sharma inspected
वाराणसी मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा आज एलटी कालेज परिसर में निर्माणाधीन अक्षय पात्र कम्युनिटी किचेन भवन तथा उसमें भोजन पकाने के लिए लगायी जा रही मशीनों का निरीक्षण किया


Varanasi ki aawaz
वाराणसी मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा आज एलटी कालेज परिसर में निर्माणाधीन अक्षय पात्र कम्युनिटी किचेन भवन तथा उसमें भोजन पकाने के लिए लगायी जा रही मशीनों का निरीक्षण किया
जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख बच्चों के लिए प्रतिदिन पका हुआ भोजन तैयार करने की व्यवस्था होगी जिससे स्कूलों में मिड-डे-मील उपलब्ध कराया जाएगा।
मण्डलायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्य समय से पूरा कराने का निर्देश दिया गया। कम्युनिटी किचेन में भोजन तैयार करने के लिए जिलाधिकारी ने कुकिंग गैस के कनेक्शन लेने का निर्देश दिया। इसके अलावा रोटी, चावल, दाल तथा सब्जी सभी कुछ तैयार करने के लिए विद्युत चालित उपकरण लगाये गये हैं।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
