वाराणसी रामनगर में पूजा बात्ती से घर में लगी आग 35 हजार नगद सहित गृहस्थी का सामान राख


वाराणसी रामनगर में पूजा बात्ती से घर में लगी आग 35 हजार नगद सहित गृहस्थी का सामान राख
रामनगरःनगर के रामपुर वार्ड में पूजा की बात्ती के कारण एक घर मे आग लग गई।इस दौरान घर में रखा लगभग 35 हजार नगदी सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल जगदीश पाण्डेय ने नुकसान हुए सामान का आकलन किया।नियमानुसार जो सरकारी मदद मिलती हैं उसे दिलाने का आश्वासन दिया।वही दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी।शुक्रवार दोपहर तीन बजे संतोष कुमार सब्जी मंडी स्थित दुकान पर काम करने गए थे।संतोष की पत्नी शैल कुमारी ने कमरे में पूजा करने के बाद जमीन पर दीपक जलाया था।आशंका है कि कमरे में पूजा स्थल के ऊपर पर टंगा कपड़ा जल रहे दीपक पर गिर गया।जिसके कारण कपड़े में आग लगने के बाद धीरे धीरे कमरे के अन्य सामानों को भी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।आग से भवन निर्माण के लिए कमरे में रखे 35 हजार नगद रुपये के साथ ही गेंहू चावल व गृहस्थी का अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय स्वजन घर के बाहर धूप सेक रहे थे। घर से धुआं उठते देख स्वजनों ने शोर मचाया आस पास के पड़ोसियों ने जेट पम्प की मदद से आग बुझाना शुरू किया। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक कमरे का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।पीड़ित परिवार ने बताया कि नगद सहित लगभग एक लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
