वाराणसी घटिया किस्म के सामग्री देख भड़के सांसद व विधायक हिरामनपुर में निर्माधीन जल निगम के टँकी निर्माण में भारी धांधली


वाराणसी घटिया किस्म के सामग्री देख भड़के सांसद व विधायक हिरामनपुर में निर्माधीन जल निगम के टँकी निर्माण में भारी धांधली
पिंडरा जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही जल निगम की पानी टँकी निर्माण में भारी अनिमियता बरती जा रही है। शनिवार को सांसद बीपी सरोज व पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने औचक निरीक्षण किया।
निर्माण में घटिया किस्म के ईट,बालू,सीमेन्ट समेत अन्य मैटेरियल का प्रयोग करते देख सांसद व विधायक भड़क गए। विधायक के ईट गिराते ही कई जगह से टूटकर बिखर गया।
शनिवार को मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह हिरामनपुर गाँव मे पूर्व जिलापंचायत सदस्य अनिल सिंह के मां के निधन पर शोक संवेदना ब्यक्त करने गए थे। वहां ग्रामीणों ने सांसद बीपी सरोज व विधायक डॉ अवधेश सिंह को बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बन रहे पानी टँकी निर्माण व उसके चहारदीवारी निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है।
इसकी जानकारी मिलने पर सासंद विधायक जल निगम के निर्माणाधीन स्थल पर पहुच गए। घटिया कार्य देखकर जनप्रतिनिधियों का माथा ठनका । विधायक ने मौके से सीडीओ व समेत जल निगम के अधिकारियों को जानकारी दी।
जिस पर सीडीओ ने जांच कराने की बात कही। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र नारायण सिंह, मीडिया प्रभारी अभिषेक राजपूत, रामू गुप्ता, मनीष पाठक, सरमेश सिंह, दिलीप सिंह, राकेश मिश्रा,गोरख नाथ सिंह समेत अनेक लोग रहे।
रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता. संवाददाता थाना कपसेठी. वाराणसी
वाराणसी मंडुआडीह पुलिस समय से नही पहुचती

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शंकुलधारा भेलूपुर स्थित सामुहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का भ्रमण निरीक्षण कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत गोमती जोन की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
