•   Sunday, 06 Apr, 2025
Varanasi Mayor Mridula Jaiswal inaugurated the work of laying 340 meter sewer line on the main road

वाराणसी महापौर मृदुला जायसवाल ने टकटकपुर क्षेत्र में प्रताप नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर 14वें वित्त आयोग निधि से 25 लाख रुपए की धनराशि से 340 मीटर सीवर लाइन बिछाए गए कार्य का लोकार्पण किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी महापौर मृदुला जायसवाल ने टकटकपुर क्षेत्र में प्रताप नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर 14वें वित्त आयोग निधि से 25 लाख रुपए की धनराशि से 340 मीटर सीवर लाइन बिछाए गए कार्य का लोकार्पण किया

इस कार्य के होने से लगभग 100 घरों की सीवर समस्या का निदान होगा। 

इसके बाद कॉलोनी के लोगों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि कॉलोनी व आसपास में नियमित सफाई कूड़ा सफाई कराने व कुछ जगहों पर सीवर लाइन बिछाने की आवश्यकता है। इसके अलावा आजमगढ़ रोड पर राय साहब बगीचा के पास रह रहे लोगों को जिसमें लगभग 200 से 300 मकान बने हुए हैं उन्हें  सीवर की गंभीर समस्या से सामना करना पड़ता है। यहां भी महापौर ने 14वें  वित्त आयोग निधि से 24 लाख रुपए की धनराशि से 260 मीटर सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। इस लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ देने पर क्षेत्र में रह रहे लोगों को सीवर समस्या से निजात मिलेगा। 
 
कार्यक्रम के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन पी सिंह, सचिव जलकल सिद्धार्थ कुमार, अधिशासी अभियंता दिलीप शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी पीके द्विवेदी व प्रमिता सिंह के अलावा क्षेत्रीय पार्षद अशोक मौर्या, संदीप त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, जय सोनकर, इंद्र बहादुर व पार्षद प्रतिनिधि सिंधु सोनकर व रोहित मौर्य के साथ-साथ क्षेत्र की जनता भारी संख्या में उपस्थित रहीं

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)