•   Sunday, 06 Apr, 2025
Varanasi Police Station Kapsethi Police destroyed 55 Excise Cases related to 3900 liters of English

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने 55 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 3900 लीटर अंग्रेजी / देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20,00000 रूपये (बीस लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने 55 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 3900 लीटर अंग्रेजी / देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20,00000 रूपये (बीस लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण किया गया
 
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी ग्रामीण, आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह क्षेत्रीय टीम  व थानाध्यक्ष कपसेठी अनिल कुमार मिश्र व अन्य पंचान की उपस्थिति में आज दिनांक 29.04.2022 को 55 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 3900 लीटर अंग्रेजी / देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20,00000 रूपये (बीस लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण कर पुनः गड्डे को पाटकर समतलीकरण की कार्यवाही की गयी ।
*पुलिस टीम का विवरण* –  1. श्री जगदीश काली रमन क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी ग्रामीण 2. श्री विष्णु प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्रीय टीम  3. अनिल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष कपसेठी 4. उ0नि0 श्री जगरोशन लाल दिवसाधिकारी थाना कपसेठी 5. हे0का0 विनोद सरोज जनशिकायत अधिकारी थाना कपसेठी व थाना स्टाप ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)