•   Sunday, 06 Apr, 2025
Varanasi Police team of Baragaon Thana arrested two accused wanted in a murder case and recovered tw

वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस टीम नें हत्या के मुकदमें में वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार निशानदेही पर आलाकत्ल दो अदद डंडा बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस टीम नें हत्या के मुकदमें में वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार निशानदेही पर आलाकत्ल दो अदद डंडा बरामद

 

थाना बड़ागाँव क्षेत्र चिवटिहिया गाँव में अपने बेटी की ससुराल में आये जगरनाथ पटेल की दिनांक 11.11.204 को रात्रि में सोते समय अभियुक्तगणों द्वारा मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया जिनके इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा नें दिनांक 12.11.2024 को थाना बड़ागाँव पर मु0अ0सं0 465/2024 धारा 103(1) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया था । 

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.11.2024 को थाना बड़ागाँव पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्तगण 1. रिंकू उर्फ नागेन्द्र पटेल पुत्र राजेन्द्र निवासी सोनपुरवा थाना बड़ागाँव वाराणसी 2. प्रमेश पटेल पुत्र राजनाथ पटेल निवासी सोनपुरवा थाना बड़ागाँव वाराणसी को लखन्सीपुर मोड़ के पास से मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दो अदद आलाकतल डंडा को बरामद किया । उक्त गिरफ्तरी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

 

*पूछताछ का विवरणः-*

अभियुक्तों नें पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग दिंनांक 11.11.2024 को रात्रि में ग्राम चिवटिहिया में सोते हुए एक व्यक्ति को मार पीट दिये थे। जिसके सम्बन्ध में हम लोगो के खिलाफ थाना बड़ागाँव पर मुकदमा लिखा गया था। आज हम लोग भागने के फिराक में थे की आप लोगो ने पकड लिया । 

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. रिंकू उर्फ नागेन्द्र पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल निवासी ग्राम सोनपुरवाँ थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष ।

2. प्रमेश पटेल पुत्र राजनाथ पटेल निवासी ग्राम सोनपुरवाँ थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी  उम्र करीब 23 वर्ष ।

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

1. मु0अ0सं0 0465/2024 धारा 103(1) बी0एन0एस0 ।

 

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त नागेन्द्र उर्फ रिंकू पटेल –*

1. मु0अ0स0 103/2024 धारा 323/504/506/427 भा0द0वि0 थाना बडागाँव, वाराणसी ।

 

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रमेश पटेल –*

1. मु0अ0स0 51/2024 धारा 354क,504,506,323,452 भादवि व 3(1)द,ध एससी एसटी एक्ट थाना बडागाँव वाराणसी ।

2. मु0अ0स0 338/23 धारा 323/506/427 भादवि थाना बड़ागाँव वाराणसी ।

3. मु0अ0स0 84/24 धारा 506 भादवि थाना बड़ागाँव वाराणसी ।

 

*पुलिस टीम का विवरण-*

1. प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 देवेन्द्र कुमार दूबे चौकी प्रभारी साधोगंज, थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. हे0का0 महेन्द्र यादव थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 देवेन्द्र सिंह थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 चंचल यादव थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।

 

*सोशल मीडिया सेल*

*पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन*

*कमिश्नरेट वाराणसी*

रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता. संवाददाता थाना कपसेठी. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)