•   Monday, 21 Apr, 2025
Varanasi Sigra station incharge imposed strict vigil at Class Cantt and Banaras station PAC jawans f

वाराणसी सिगरा थाना प्रभारी ने लगाई क्लास कैंट और बनारस स्टेशन पर कड़ी चौकसी अग्निपथ प्रोटेस्ट ड्यूटी के दौरान बैठे मिले PAC जवान 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी सिगरा थाना प्रभारी ने लगाई क्लास कैंट और बनारस स्टेशन पर कड़ी चौकसी अग्निपथ प्रोटेस्ट ड्यूटी के दौरान बैठे मिले PAC जवान 

वाराणसी:-अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे उग्र प्रदर्शन को लेकर रविवार को भी जिले में हाई अलर्ट है। रेलवे स्टेशन और छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय पर कड़ी चौकसी है। कैंट स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी व सिगरा पुलिस ने रुट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। 

वहीं कैंट स्टेशन पर ही ड्यूटू के दौरान कुछ पीएसी जवान स्टेशन की सर्कुलेटिंग एरिया पर बैठे मिले तो सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने जमकर उनकी क्लास लगाई। 

इधर, मंडल सुरक्षा आयुक्त अभिषेक कुमार आरपीएफ की टुकड़ी के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 8 सर्कुलेटिंग एरिया यार्ड में गस्त किया। रेल कर्मचारियों और आरपीएफ जवानों को आगाह किया कि किसी भी तरह की सूचना मिलते ही तत्काल अधिकारियों को अपडेट दें। 


छावनी स्थित सभी मार्गों पर पुलिस बल का कड़ा पहरा है। कैंट रेलवे स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार और सेकंड एंट्री की तरफ कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आरपीएफ, सीआरपीए और पुलिस फोर्स लगातार गश्त कर रही है। जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। 

जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ी बाहरी जनपदों से आ रही बसों में खासतौर से चेकिंग की जा रही है। ताकि युवाओं का जत्था वाराणसी जिले में ना प्रवेश कर सके। 

गाजीपुर मार्ग पर सन्दहा, इधर राजा तालाब, रामनगर, चौबेपुर मार्ग पर चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, बलिया, मिर्जापुर से आने वाली बसों को चेक किया जा रहा है। बसों में बैठे युवाओं से पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)