वाराणसी कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हुई UPSC 2022 प्रिलिम्स परीक्षा केंद्रों पर रही अभ्यर्थियों की भीड़


वाराणसी कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हुई UPSC 2022 प्रिलिम्स परीक्षा केंद्रों पर रही अभ्यर्थियों की भीड़
वाराणसी यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम आज 5 जून को है। कड़ी सुरक्षा के बीच पहली पारी सुबह 9.30 से प्रांरभ हो गई है। जिले में इसके लिए 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 23611 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
एक दिन पहले से ही शहर में अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखने को मिली। एग्जाम सेंटर्स पर सुबह से ही अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था।
सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था सुभाष दुबे ने पुलिस उपायुक्त काशी और वरुणा को लॉ एंड ऑर्डर मेंटन करने का निर्देश दिया है।
पुलिस उपयुक्त अपने क्षेत्र में चेक करेंगे कि परीक्षा केंद्र सुरक्षा के कड़े प्रबंध हो। केंद्र से 200 मीटर तक परीक्षा के जुड़े लोगों का को छोड़कर किसी की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा के दौरान महत्तवपूर्ण तिरोह और चौराहे पर अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी लगी है। अभ्यर्थियों को अपना UPSC CSE एडमिट कार्ड 2022 साथ लेकर आना होगा।
साथ ही वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, और मोर जैसे वैध मूल फोटो पहचान प्रमाण में से किसी एक को ले जाना होगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, स्लाइड नियम, इलेक्ट्रॉनिक वॉच आदि लाने की अनुमति नहीं होगी।
बता दें कि UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 में दो पेपर होते हैं, यह दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे।
इसके अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक, वहीं सेकेंड पेपर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित होगी।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
