वाराणसी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया जेपी महिला महाविद्यालय मुर्दहा का लोकार्पण


वाराणसी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया जेपी महिला महाविद्यालय मुर्दहा का लोकार्पण
*एक वर्ष पूर्व एसएसबी ग्रुप के निदेशक जितेंद्र सिंह ने किया था महाविद्यालय का शिलान्यास*
वाराणसी:- जेपी एंड सन्स वेलफेयर के तत्वाधान में अटेसुआ मुर्दहां बाजार में महिलाओं के लिये डिग्री कॉलेज बनाने की पहल बुधवार को पूरी हो गयी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा बुधवार को विधिवत जेपी महिला महाविद्यालय का लोकार्पण अजगरा विधायक टी. राम, रोहनिया विधायक सुनील पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एसडीएम सदर ज्ञान प्रकाश यादव, एसएसबी ग्रुप के निदेशक जितेन्द्र कुमार सिंह व डिग्री कॉलेज के समस्त प्रबंधकगण की उपस्थिति में विधिविधान से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महिलाओं के लिये महाविद्यालय बनाने में सबसे अहम रोल निभाने का कार्य एसएसबी ग्रुप के निदेशक जितेंद्र सिंह का रहा। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद एसएसवी ग्रुप के निदेशक जितेंद्र सिंह ने एसएसबी ग्रुप की ओर से महाविद्यालय के समस्त प्रबंधकों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षित करना, आज हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी हैं। लड़कियां शिक्षित होंगी, तभी हमारा देश व समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जेपी एण्ड सन्स वेलफेयर ने महिला विद्यालय खोलने के लिये जो पहल की है वह सराहनीय हैं। लड़कियों को शिक्षित करने के लिये लोगों को जागरुक करना होगा। जिससे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान सार्थक हो सके। बतादें कि जेपी एंड सन्स वेलफेयर के तत्वाधान में 14 मार्च 2021 को अटेस आ मुर्दा बाजार में महिलाओं के लिये डिग्री कॉलेज बनाने की पहल शुरु की गयी। एसएसवी ग्रुप के निदेशक जितेंद्र सिंह ने जेपी एंड संस बेलफेयर के तत्वाधान में बनने वाले जेपी महिला महाविद्यालय का भूमिपूजन व शिलान्यास किया था। महाविद्यालय के प्रबंधकरण द्वारा अपने भागीरथ प्रयास से एक वर्ष में ही महाविद्यालय का निर्माण कर आमजनमानस के लिये तैयार कर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट सदस्य जवाहिर पटेल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद पटेल, विरेंद्र कुमार पटेल, इंद्रजीत पटेल, जगदीश पटेल, रणजीत पटेल, मुन्नालाल पटेल, अजीत पटेल, सत्यप्रकाश सिंह, गणेश, रामनारायन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रामजस राय.जंसा.वाराणसी
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
