•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Varanasi Work has started for getting Banaras station of Varanasi Division of North Eastern Railway

वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन को कार्यस्थल प्रबंधन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स (JUSE Cirtification) प्राप्त करने कार्य प्रारंभ हो गया है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन को कार्यस्थल प्रबंधन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स (JUSE Cirtification) प्राप्त करने कार्य प्रारंभ हो गया है

इसी क्रम  में  बनारस  स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप कार्य स्थल प्रबंधन करने हेतु क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इण्डिया के सहयोग से बनारस स्टेशन को सुसज्जित सुव्यवस्थित स्वच्छ सुंदर और सुरक्षित बनाने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक की गयी । 
मंडल रेल प्रबंधक श्री रामश्रय पाण्डेय ने कहा कि बनारस स्टेशन जो की तीन वर्ष पूर्व अंतर्राष्ट्रीय संस्था (क्वालिटी सर्किल ऑफ़ इण्डिया) QCFI द्वारा 5 S प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुका है को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्य स्थल प्रबंधन हेतु अंतर्राष्ट्रीय संस्था JUSE(यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स) द्वारा 5S प्रमाण पत्र अक्तूबर 2022 तक प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया । इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक ने विभिन्न शाखाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है जो प्रत्येक सप्ताह कार्यस्थल प्रबंधन में किया गये सुधारों  का सेल्फ मेनेजमेंट ऑडिट कर रिपोर्ट सौपेंगे ।
QCFI के निदेशक श्री विजय कृष्ण एवं सचिव श्री अरुणमय चक्रवर्ती ने बैठक में 5 एस अंतर्राष्ट्रीय मानक(JUSE Cirtification) प्राप्त करने हेतु बनारस स्टेशन पर कार्यस्थल प्रबंधन को विभिन्न जोन में बाँट कर तथा स्टीयरिंग कमेटी का गठन कर लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विस्तार से प्रकाश डाला ।
इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबन्धक(परिचालन) श्री एस पी एस यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर.आर.सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) श्री सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीती वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) श्री पंकज केशरवानी, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm)श्री दुष्यंत सिंह, सहायक नगर इंजीनियर श्री वी.पी.सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था यूनियन ऑफ़ जापान साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स के द्वारा तय 5S कार्यस्थल प्रबंधन मानकों को पूरा करने के विषय में अपने विचार रखे   ।
ज्ञातव्य को की यह उपलब्धी प्राप्त करने के बाद वाराणसी मंडल का का बनारस स्टेशन  स्वच्छता सुव्यवस्था,सुन्दरता,सुरक्षा एवं सुगमता का मानक का अन्तराष्ट्रीय संस्था JUSE से प्रमाण पत्र प्राप्त करने  वाला भारतीय रेलवे का पहला स्टेशन बन जायेगा ।


*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वारणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)