•   Monday, 21 Apr, 2025
Varanasi accused Mohammad Haider of molesting a 10 year old girl punished

वाराणसी दस वर्ष की बालिका के साथ छेड़खानी करने के मामले में आरोपित मोहम्मद हैदर को दंडित किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी दस वर्ष की बालिका के साथ छेड़खानी करने के मामले में आरोपित मोहम्मद हैदर को दंडित किया

विशेष न्यायाधीश पाक्सो अनुतोष शर्मा की अदालत ने आदमपुर निवासी मोहम्मद हैदर को दोषी पाने पर पांच वर्ष की कठोर कारावास व पांच हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक मधुर उपाध्याय व वादी के अधिवक्ता वरुण प्रताप व हिमांचल सिंह ने पक्ष रखा।

अभियोजन पक्ष के अनुसार वादिनी ने कोर्ट के आदेश पर आदमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि जेलगुलर (आदमपुर) निवासी मोहम्मद हैदर उसकी दस वर्षिय पुत्री को ट्यूशन पढाता था। इस दौरान 17 मार्च 2016 को ट्यूशन पढाते समय अभियुक्त घर वालों की नजरों से बचते हुए उसकी बच्ची का लज्जा एवं सील भंग करने का प्रयास किया। बच्ची के सोर मचाने पर जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो हैदर भविष्य में ऐसा न करने की माफी मांगने लगा। लोकलाज को देखते हुए परिवार वालों ने उसे डाट फटकार कर उसे निकल दिया। लेकिन उसके बावजूद अभियुक्त आये दिन उसकी पुत्री को रास्ते में रोककर बहला-फुसलाने का प्रयास करता है एवं उसके साथ छेड़छाड़ करता है। अदालत ने पत्रावली के अवलोकन व गवाहों के बयान के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त को दोषी करार देते हुए दंडित किया।

रिपोर्ट-फरहान अहमद.वाराणसी
Comment As:

Comment (0)